चुनाव से पहले काशी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी आज संवाद करेंगे और जीत का मंत्र देंगे. कार्यक्रम के लिए सुझाव मांगे गए हैं. चुनाव के ऐलान के बाद पीएम का ये पहला संवाद है. बीजेपी अब डिजिटल प्रचार पर जोर दे रही है, रणनीति बनाई जा रही है. पीएम भी नमो एप के जरिये कार्यकर्ताओं से जुड़ेंगे. कांग्रेस की आज यूपी के लिए प्रतिज्ञा चौपाल होने वाली है. ये कार्यक्रम पूरे यूपी में होंगे. गांवों मोहल्लो और वार्डों में प्रतिज्ञा चौपालें होगीं. स्थानीय नेता शिरकत करेंगे. बीजेपी की चुनाव कोर कमेटी की आज भी बैठक होगी. यूपी के तीसरे और चौथे चरण के दावेदारों पर विचार किया जायेगा. सोमवार को भी कोर कमेटी ने विचार किया था, जिसमें सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे. देखें नॉनस्टॉप 100.