प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को एक और तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने रविवार को सूरत को सौराष्ट्र से जलमार्ग से जोड़ने वाले हजीरा-घोघा रो-पैक्स फेरी सर्विस का उद्घाटन किया है. इस सेवा के शुरू होने से घोघा और हजीरा के बीच सड़क मार्ग की 375 किलोमीटर की दूरी समंदर के रास्ते घटकर महज 90 किलोमीटर ही रह गई है. पीएम ने कहा कि पहले जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे. देखिए नॉनस्टॉप 100.
While flagging off a Ro-Pax ferry service between Hazira near Surat and Ghogha in Bhavnagar district video conferencing on Sunday, Prime Minister Narendra Modi said the service will reduce the 375-kilometre road distance to 90-kilometre by sea route. Watch Nonstop 100.