scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: PM की शपथ कल, पाकिस्तान की चाल विफल

नॉनस्टॉप 100: PM की शपथ कल, पाकिस्तान की चाल विफल

गुरुवार 30 मई को नरेंद्र मोदी का भव्य शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है. इस समारोह के लिए BIMSTEC देशों को न्योता भेजा गया है. श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे. बांग्लादेश को भी पीएम मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह का न्योता दिया. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की चाल काम नहीं आई, उन्होंने फोन पर पीएम मोदी को जीत की बधाई दी थी लेकिन मोदी ने पाकिस्तान को नहीं दिया न्योता. पश्चिम बंगाल पर टिकी बीजेपी की नजर, चुनावी हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को पीएम मोदी ने शपथ समारोह का दिया न्योता.

The BIMSTEC (Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) leaders will attend the oath-taking ceremony of Prime Minister Narendra Modi on 30th of May. BIMSTEC includes countries of the Bay of Bengal region and seeks to act as a bridge between South and Southeast Asia. However Pakistan is clearly boycotted and not invited for the oath ceremony of Narendra Modi.

Advertisement
Advertisement