scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू बस स्टैंड से 7 Kg विस्फोटक बरामद, PM मोदी ने आर्मी को सौंपा अर्जुन टैंक MK-1A! देखें नॉनस्टॉप 100

जम्मू बस स्टैंड से 7 Kg विस्फोटक बरामद, PM मोदी ने आर्मी को सौंपा अर्जुन टैंक MK-1A! देखें नॉनस्टॉप 100

जम्मू और कश्मीर में पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू में बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम किया है. जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है. आतंकियों ने बड़ी धमाके की साजिश रची थी. जम्मू बस स्टैंड के पास से 7 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. सीआरपीएफ के जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीर सपूतों की कुर्बानी को याद किया. गृहमंत्री अमित शाह ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने भी जवानों को नमन किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु दौरे पर हैं. पीएम मोदी को चेन्नई में अर्जुन टैंक से सलामी दी गई. पीएम ने अर्जुन मेन बैटल टैंक एमके-1ए को देश को समर्पित किया है. देखें नॉनस्टॉप 100.

Prime Minister Narendra Modi on Sunday handed over to the Army the home made Arjun Main Battle Tank (MK-1A) in Chennai, Tamil Nadu. At a function, he also accepted a salute by the state- of-the-art tank, indigenously designed, developed, and manufactured by DRDO's Combat Vehicles Research and Development Establishment here. Watch the full video.

Advertisement
Advertisement