scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Chunav 2022: पंजाब के अबोहर में पीएम की रैली, बोले- माफिया का करेंगे सफाया

Punjab Chunav 2022: पंजाब के अबोहर में पीएम की रैली, बोले- माफिया का करेंगे सफाया

पंजाब के अबोहर में पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार आई तो रेत और नशा माफिया का सफाया होगा. पीएम ने आगे कहा कि बीजेपी के राज में पंजाब विकास के हाईवे पर दौड़ेगा और नौजवानों को अपना पिंड नहीं छोड़ना पड़ेगा. पीएम ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला किया और कहा-पूरे देश में लागू है आयुष्मान योजना, लेकिन दिल्लीवालों को नहीं मिला फायदा, अब पंजाब में मांग रहे हैं वोट. वहीं, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और केजरीवाल को बड़े मियां और छोटे मियां बताया. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

BJP’s star campaigner Narendra Modi on Thursday addressed a public meeting in Abroha ahead of the Punjab Election 2022 and launched a blistering attack on Congress and Aam Aadmi Party (AAP). Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement