scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: 1 मई से स्पूतनिक वैक्सीन भी लगेगी, PM Narendra Modi और Putin से बात

नॉनस्टॉप 100: 1 मई से स्पूतनिक वैक्सीन भी लगेगी, PM Narendra Modi और Putin से बात

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब हर किसी को 1 मई का इंतजार है क्योंकि इस दिन से देशभर में सभी व्यस्क नागरिकों को कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत होगी. महामारी के खिलाफ इस जंग में टीकाकरण अभियान की विशेष भूमिका रहेगी. इस बीच अच्छी खबर है कि आज रूसी चिकित्सा सहायता के दो विमान दिल्ली पहुंचने वाले हैं. रूसी वैक्सीन स्पूतनिक भी 1 मई से टीकाकरण अभियान में शामिल होगी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- दोस्त पुतिन से बेहतरीन चर्चा हुई, कोरोना से लड़ाई में रूस की मदद का धन्यवाद. पीएम मोदी ने की रूसी वैक्सीन की तारीफ, कहा- स्पूतनिक वी वैक्सीन कोरोना से लड़ाई में मानवता की मददगार. ज्यादा जानकारी के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Prime Minister Narendra Modi on Wednesday spoke on telephone with Russian President Vladimir Putin and thanked him for extending support to India amid the massive Covid wave.The two leaders noted the ongoing cooperation between the two countries to fight the global pandemic. Approval for emergency use of Sputnik-V vaccine in India was appreciated by President Putin. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement