आज बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पीएम करेंगे पहली रैली. दोपहर डेढ़ बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी, 2 बजे ब्रिगेड ग्राउंड में संबोधन. ब्रिगेड ग्राउंड में मंच पर मौजूद रहेंगे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, पीएम के पहुंचने से पहले देंगे छोटा सा भाषण. सूत्रों के मुताबिक मिथुन बंगाल में बीजेपी के लिए कर सकते हैं चुनाव प्रचार. देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi is on his visit to Bengal today, PM will hold his first rally after the announcement of election dates. PM Modi will reach Kolkata Airport at 1.30 pm, will address the rally at Brigade Ground at 2 pm. Actor Mithun Chakraborty will also be present on the stage, might give a short speech before the PM's arrival. Watch Nonstop 100.