scorecardresearch
 
Advertisement

BRICS सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM Narendra Modi, शाम साढ़े 5 बजे सम्मेलन की शुरुआत

BRICS सम्मेलन को संबोधित करेंगे PM Narendra Modi, शाम साढ़े 5 बजे सम्मेलन की शुरुआत

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन 2021 की अध्यक्षता करेंगे. पीएम ब्रिक्स सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में ब्राज़ील, चीन, रूस और साउथ अफ्रिका के राष्ट्रपति भी शामिल होंगे. इस साल का थीम है- निरंतरता, समेकन और आम सहमति. ब्रिक्स सम्मेलन में अफगानिस्तान के संकट पर चर्चा की संभावना है. साथ में कोविड-19 से पैदा हुए हालात और प्रभाव पर चर्चा होगी. ये दूसरी बार ऐसा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100

Prime Minister Narendra Modi to chair 13th BRICS Summit on Thursday through video conferencing. President of Brazil, South Africa, China, and Russia will also join this summit. The theme of BRICS this year is continuity, consolidation, and consensus. This is the second time when PM will chair BRICS. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement