25 दिसंबर यानि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम मोदी किसानों से फिर करेंगे संवाद. इस बार अवध के किसानों को पीएम मोदी बताएंगे नए कानून की खूबियां. अवध के 18 जिलों के 377 स्थानों पर किसानों की चौपाल लगाई जाएगी. इस अवसर पर 18 हजार करोड रुपए किसानों के खाते में भेजे जाएंगे साथ ही बीजेपी कार्यकर्ता कृषि मंत्री की चिट्ठी लेकर घर घर जाएंगे. इधर 28 वें दिन किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों ने टीम बनाई गई है. ये टीम सरकार से बातचीत के लिए ड्राफ्ट तैयार करेगी. देखें नॉनस्टॉप 100.
Prime Minister Narendra Modi will release the next tranche of PM-Kisan, the direct cash-transfer scheme for farmers, making payments worth ₹18,000 crore to 80 million farmers and also chat with some of them virtually on Christmas Day. Watch the video for more information.