scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal का दौरा करेंगे PM Narendra Modi, हुगली में रैली को करेंगे संबोधित

West Bengal का दौरा करेंगे PM Narendra Modi, हुगली में रैली को करेंगे संबोधित

असम और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. एक तरफ जहां बंगाल में टीएमसी ने आधिकारिक तौर पर चुनावी अभियान का हाल ही में आगाज कर दिया तो दूसरी तरफ पीएम मोदी एक महीने में तीसरी बार बंगाल दौरे पर 22 फरवरी को पहुंचेंगे. लेकिन बंगाल जाने से पहले पीएम मोदी असम जाएंगे, जहां वह सुबह 11.30 बजे कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं बंगाल के हुगली जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियां जोरों पर हैं. हल्दिया के बाद प्रधानमंत्री की यह दूसरी पब्लिक रैली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will visit Assam and West Bengal today. In West Bengal, Prime Minister will inaugurate several railway projects in Hooghly this afternoon. On his third visit to the state of West Bengal within a month, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the extension of Metro Railway from Noapara to Dakshineswar. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement