scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: कल Varanasi में PM Modi करेंगे 2100 करोड़ की योजनाओं का ऐलान

नॉनस्टॉप: कल Varanasi में PM Modi करेंगे 2100 करोड़ की योजनाओं का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सेहत को लेकर सियासी संग्राम अब भी जारी है. आज संसद के शीतसत्र का आखिरी दिन था, आज के बाद से लोकसभा और राज्य सभा अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी गई. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा - ओमिक्रॉन और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. वेंकैया नायडू ने कहा - इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, सब विचार करें कि कहां गलती हुई. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा - शीत सत्र में 11 बिल पास हए. शीतसत्र के दौरान पार्टी के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने बैठक बुलाई. कल पीएम मोदी वाराणसी जायेंगे, उनके स्वागत के लिए तैयारियां जोरो पर हैं, कल काशी को 2100 करोड़ की 27 योजनाओं की सौगात मिलेगी. देखें नॉनस्टॉप 100.

Today was the last day of the winter session of Parliament, Lok Sabha and the Rajya Sabha were adjourned indefinitely. Parliamentary Affairs Minister Prahlad Joshi told that 11 bills were passed in the winter session. Tomorrow PM Modi will go to Varanasi, preparations are going on to welcome him. Tomorrow PM Modi will gift 27 schemes worth 2100 crores to Varanasi. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement