scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप: CM Uddhav Thackeray की सेहत पर छिड़ी सियासत, आदित्य ठाकरे ने जारी किया बयान

नॉनस्टॉप: CM Uddhav Thackeray की सेहत पर छिड़ी सियासत, आदित्य ठाकरे ने जारी किया बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सेहत को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है. महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सीएम ठाकरे की तबियत ठीक नहीं है, उनको अपनी जिम्मेदारियां किसी और को दे देनी चाहिए. चंद्रकांत पाटील के बयान पर आदित्य ठाकरे ने बयान जारी करके कहा कि सीएम की तबियत सही है. पाटील के बयान पर संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के लिए किसी के सलाह की जरूरत नहीं है. आज लोकसभा और राज्यसभा अनिश्चितकाल के स्थगित कर दी गई. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चीनी घुसपैठ, महंगाई, पेगासस और अजय मिश्र की बर्खास्तगी जैसे मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार तैयार नहीं थी. देखें नॉनस्टॉप 100.

A political battle has started over the health of Maharashtra CM Uddhav Thackeray. BJP state president Chandrakant Patil said that CM Thackeray should give his responsibilities to someone else. Aaditya Thackeray issued a statement saying that the health of the CM is fine. Today Lok Sabha and Rajya Sabha were adjourned indefinitely. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement