scorecardresearch
 
Advertisement

Prime Minsiter Narendra Modi ने की Kamala Harris की तारीफ, India आने का दिया न्योता

Prime Minsiter Narendra Modi ने की Kamala Harris की तारीफ, India आने का दिया न्योता

अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात पूरी हो गई है. इसके अलावा उनकी जापान के पीएम से भी अहम मुलाकात हो चुकी है. पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि कमला हैरिस का अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनना सभी के लिए गर्व की बात है. उन्होंने हैरिस को पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बता दिया. अब पीएम मोदी के निमंत्रण पर कमला हैरिस ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने पीएम द्वारा की गई तारीफों के लिए शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने भारत को अपना एक मजबूत साझेदार माना है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के बदलते समीकरण के बीच दोनों भारत और अमेरिका को साथ मिलकर काम करना होगा. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Prime Minister Narendra Modi met US Vice-President Kamala Harris in Washington DC on Friday (IST). Both leaders exchanged views on recent global developments, including in Afghanistan, and reaffirmed their commitment towards a free, open and inclusive Indo-Pacific region. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement