scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: अमेठी में देर रात मृतक रामअवतार के घर सांत्वना देने पहुंचीं प्रियंका

नॉनस्टॉप 100: अमेठी में देर रात मृतक रामअवतार के घर सांत्वना देने पहुंचीं प्रियंका

मंगलवार को रायबरेली दौरे के बाद बीती रात प्रियंका गांधी ने अमेठी पहुंचकर मृतक रामअवतार के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी. इस दौरान प्रियंका भावुक हो गईं. बिलखती महिला को लगाया गले. जमीन पर ही बैठकर प्रियंका गांधी ने जाना पीड़ितों का दर्द. रामअवतार की मासूम बच्ची को दिया दुलार. परिजनों के मुताबिक, पुलिस हिरासत में पिटाई से रामअवतार की हुई मौत, लेकिन पुलिस ने अस्पताल में मौत का दिया हवाला. प्रियंका के सामने सफाई देते दिखे पुलिसकर्मी. प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं और पीड़ितों के रिश्तेदारों से कहा कि पुलिस अभी भी करे अनसुना तो करें धरना प्रदर्शन. देखिए नॉनस्टॉप 100.

Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra met family members of Ram Avtar late night after her Raibarely visit. Ram Avtar was the Dalit man who allegedly died in police custody. Family of Ram Avtar had alleged that he was tortured by the cops in the police lock-up. Watch Non Stop 100.

Advertisement
Advertisement