राजीव गांधी को भ्रष्ट कहने पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ये देश धोखेबाजों को कभी माफ नहीं करता. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि पीएम ने अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. वहीं कांग्रेस के पलटवार के बाद बीजेपी ने कहा कि पीएम मोदी ने राजीव गांधी के बारे में जो भी कहा वह सच कहा.
PM Modi went on to say that it was Rahul Gandhi father and former Prime Minister Rajiv Gandhi who really was corrupt when he died. In response to PM Modi remark Priyanka Gandhi Vadra said that the reply will be given by the people of Amethi for whom Rajiv Gandhi gave his life. Yes Modi ji this nation never forgives treachery.