यूपी में प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इस बार दौरा 3 दिन का है. प्रियंका सबसे पहले राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी जाएंगी, वहां कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम है. करीब 2000 बूथ अध्यक्षों के साथ प्रियंका की बैठक होगी. अमेठी में राहुल गांधी का मुकाबला स्मृति इरानी से है. प्रियंका अमेठी से रायबरेली के लिए निकल जाएंगी. इसके बाद गुरुवार को रायबरेली में प्रचार करेंगी.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra will kick off her next leg of her three day campaigning in UP. On Wednesday, Priyanka will reach Lucknow by air and she will travel by road to visit her brother's constituency Amethi. In Amethi, she will interact with the booth level presidents and workers.