आज संत रविदास जयंती पर पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी का दौरा, कांग्रेस ने की भव्य तैयारी. वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतरीं प्रियंका, समर्थकों ने किया स्वागत. बनारस में संत रविदास की जन्म स्थली पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी प्रियंका गांधी, सीर गोवर्धनपुर में रविदास मंदिर में होने वाले कार्यक्रम से जुड़ेंगीं. प्रियंका के दौरे को सफल बनाने में जुटे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बोले- समानता और भाईचारे पर संत रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक. अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में लगा लापता होने का पोस्टर, लिखा- चुनाव के बाद से लापता हैं सांसद. देखें अन्य बड़ी खबरें.
Congress general secretary Priyanka Gandhi on Sunday visited Varanasi in Uttar Pradesh to take part in the birth anniversary celebrations of Guru Ravidas. Priyanka Gandhi will pay tribute at birth place of Guru Ravidas in Varanasi. Watch the video to keep a tab on other important news.