हार्दिक पटेल को सताया सेक्स सीडी का डर, कहा- BJP मुझे बदनाम करने के लिए ले सकती है फर्जी सीडी का सहारा, संजय जोशी का दिया हवाला. हार्दिक पटेल के मुताबिक- चुनाव से ठीक पहले बीजेपी जारी कर सकती है उनकी डॉक्टर्ड सीडी. पाटीदार समाज से जुड़े अश्विन सांकडसरिया ने हार्दिक पटेल पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- एक लड़की का बतौर पत्नी परिचय कराकर मसूरी हनीमून मनाने गए थे हार्दिक. हार्दिक की आशंका को कांग्रेस ने बताया जायज, कहा- बीजेपी को डर है कि हार्दिक के कांग्रेस के साथ होने पर गुजरात में बीजेपी की सत्ता में नहीं होगी वापसी, इसलिए हार्दिक को बना रही निशाना.