scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop: अग्निपथ योजना का विरोध, छपरा में ट्रेन में लगाई आग, छात्रों ने जाम किया नेशनल हाईवे 48

Nonstop: अग्निपथ योजना का विरोध, छपरा में ट्रेन में लगाई आग, छात्रों ने जाम किया नेशनल हाईवे 48

देश के कई राज्यों में सेना की नई भर्ती योजना अग्निपथ का विरोध हो रहा है, छात्र सड़क पर उतरे हैं. बिहार के कैमूर में हजारों छात्रों का विरोध जारी है, रेलवे ट्रैक और इंटरसिटी ट्रेन में आगजनी की गई. बिहार के बक्सर में सेना की बहाली की अग्निपथ योजना पर फिर बवाल हुआ, छात्रों ने प्रदर्शन किया. छपरा रेलवे स्टेशन पर भी छात्र पहुंचे, ट्रेन में आग लगाई. हरियाणा में भी अग्निपथ योजना का विरोध शुरु हो गया, गुरुग्राम में सड़क पर प्रदर्शन हुआ. छात्रों ने नेशनल हाईवे 48 जाम किया. केंद्र सरकार की अग्निवीर भर्ती योजना पर मायावती ने ट्वीट किया - गरीब ग्रामीण युवाओं और उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़. वरुण गांधी ने राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी, लिखा- सरकार युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकाले. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

In many states, the new recruitment plan Agneepath is being opposed by the students. Thousands of students protested in Kaimur, Bihar, and railway tracks and intercity trains were set on fire. Students also reached Chhapra railway station and set the train on fire. In Haryana, students blocked National Highway 48. Varun Gandhi wrote a letter to Rajnath Singh over the ongoing protest. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement