scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: मां काली को लेकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान पर विरोध तेज

Nonstop 100: मां काली को लेकर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान पर विरोध तेज

मां काली के आपत्तिजनक पोस्टर से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. ना महुआ मित्रा अपने बयान पर माफी मांगने को तैयार हैं और ना ही लीना अपनी करतूत से बाज आ रही हैं. महुआ के विवादित बयान पर घमासान जारी है. शहर-शहर प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी टीएमसी को चौतरफा घेर रही हैं. वहीं महुआ भी अपने बयान पर कायम है जो एक के बाद एक ट्वीट कर बीजेपी पर पलटवार कर रही हैं. बता दें कि बंगाल की सियासी गलियों से निकला आग का धुंआ सियासत बनकर अलग-अलग राज्यों की सड़कों पर हंगामे की शक्ल ले चुका है. देखें ये वीडियो.

Complaints have been mounting against TMC MP Mahua Moitra for her controversial Kali remark. Bajrang Dal has filed an FIR against TMC MP Mahua Moitra for remarks on goddess Kali in Assam's Hailakandi. While the BJP has filed another complaint against Mahua Moitra. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement