Agnipath Scheme: चौथे दिन भी सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम पर पूरा देश सुलग रहा है. बिहार के मसौढ़ी में तारेगाना रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने उपद्रव मचाया. मसौढ़ी में तारेगाना रेलवे स्टेशन पर सुरक्षाबल और उपद्रवी आमने सामने हुए जिसके बाद सुरक्षाबल ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी दागे. मसौढ़ी में पुलिसकर्मियों ने सुरक्षाबल पर पथराव भी किया. हालात यहाँ तक बन चुके हैं कि पटना से पुलिस बुलाने की नौबत आ गयी है. प्रदर्शनकारियों ने मसौढ़ी में आजतक टीम के साथ बदसलूकी की और कैमरा के साथ हाथापाई भी की. देखें ये वीडियो.
Buses and police vans were vandalised and torched as aspirants hit the streets to protest against the Agnipath recruitment scheme in UP’s Jaunpur. Meanwhile Angry protesters on Saturday set fire to motorbikes and even torched Taregna railway station. Watch this video to know more.