महाराष्ट्र तक पहुंची त्रिपुरा हिंसा की आंच. बंद के दौरान कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़, जबरन बंद करवाई गईं दुकानें. नांदेड़ में सामने आया हिंसा का सीसीटीवी फुटेज, प्रदर्शनकारियों ने एक गाड़ी पर किया हमला. पुलिस की गाड़ियों में भी की तोड़फोड़. पथराव में कई पुलिसवाले घायल. वाशिम में भी बंद समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, दुकानें बंद करवाने के लिये की गई तोड़फोड़, कई दुकानदार जख्मी. वाशिम में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस. सात हिरासत में, सीसीटीवी से की जा रही है हुड़दंगियों की पहचान. अमरावती में बंद के दौरान सड़कों पर उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारी. खुली दुकानों पर हमला, दुकानदारों से मारपीट. देखें वीडियो.
Communal tensions flared up in the northeastern state of Tripura recently after some Hindu groups took out a rally against attacks on minorities in Bangladesh. Meanwhile, Bandh was called to condemn the Tripura violence, which turned violent in Maharashtra's three districts. Dozen of police and people are injured. Shops were vandalized during the demonstration. Stones were pelted at police personnel, as the result of which police resorted to lathi-charge and firing tear gas shells. Watch the video to know more.