scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab में नई पार्टी बनाएंगे Captain Amarinder Singh, BJP के साथ कर सकते हैं गठबंधन

Punjab में नई पार्टी बनाएंगे Captain Amarinder Singh, BJP के साथ कर सकते हैं गठबंधन

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा धमाका कर दिया है. एक महीने पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन ने अब कांग्रेस से अलग होने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया. उन्होंने मंगलवार को नई पार्टी बनाने का ऐलान किया. कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकरान ने कैप्टन के हवाले से तीन ट्वीट किए. इन ट्वीट के जरिए कैप्टन ने सिद्धू पर हमला भी किया, कांग्रेस को झटका भी दिया और बीजेपी को ऑफर भी किया. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Former Punjab CM Captain Amarinder Singh has said he would soon launch his own political party. He also hinted at a possible alliance with the BJP for the 2022 state election if the Centre rolls back the three farm laws. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement