खत्म हो सकती है पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह, लंच पर अमरिंदर ने समर्थकों को दिए संकेत, केंद्रीय नेतृत्व के फॉर्मूले का होगा सम्मान. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर की लंच डिप्लोमेसी, कांग्रेस विधायकों और नेताओं के साथ घर पर किया भोजन. लंच पर मौजूद रहे कैप्टन के करीबी नेता, पार्टी के 5 सांसद, 20 विधायक, 8 कैबिनेट मंत्री और 30 जिलाध्यक्षों के साथ की मंत्रणा. कुछ दिनो में दिल्ली आएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, आलाकमान से कर सकते हैं मुलाकात. सिद्धू के साथ सुलह फॉर्मूले का जल्द ऐलान करेगी कांग्रेस, 8 से 10 जुलाई के करीब हो सकती है घोषणा. देखें नॉनस्टॉप 100.
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has reached out to the supporters with a lunch. Which comes a day after the central leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra met Navjot Sidhu and are suspected to have arrived at a peace formula.