मोहाली धमाके का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. फुटेज में संदिग्ध दिखे हैं, धमाके में पाकिस्तान से लाए गए RPG का इस्तेमाल हुआ है. सीसीटीवी में संदिग्धों की गाड़ी भी दिखी है. सुरक्षाबल को सफेद कार की तलाश है, पूरे पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. एक पुलिस अफसर ने तस्दीक की है कि ऑर्डर किया पिज्जा लेने आने पर इमारत के बाहर सफेद कार देखी थी. ऑर्डर लेकर ऊपर पहुंचते ही धमाका हुआ. पुलिस अफसर के मुताबिक पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय ने भी सफेद कार देखी थी. लेकिन धमाका होने पर नीचे आने पर कार नदारद थी. मोहाली धमाका मामले में पुलिस ने निशान सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. निशान सिंह की गिरफ्तारी तरनतारन से हुई है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
CCTV video of the Mohali blast has surfaced. Some suspects and a car can be seen on CCTV footage. A red alert has been issued in Punjab. A police officer has confirmed that he had seen a white car outside the building when he came to pick up the pizza ordered. Watch Nonstop 100.