scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi की मुख्यमंत्रियों संग Corona के खतरे पर मंथन, केंद्र सरकार पर Mamata ने बोला हमला! देखें नॉनस्टॉप 100

PM Modi की मुख्यमंत्रियों संग Corona के खतरे पर मंथन, केंद्र सरकार पर Mamata ने बोला हमला! देखें नॉनस्टॉप 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट पर अहम बैठक की. कुछ राज्यों में कोरोना संकट गहराता जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कंटेनमेंट जोन बढ़ाने पर जोर दिया. पीएम ने वैक्सिनेशन को लेकर कुछ राज्यों की तारीफ भी की. मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र का भी जिक्र पीएम मोदी ने कहा. पीएम की बैठक में एक प्रजेंटेशन भी दिया गया, जिसमें 70 जिलों में 150 प्रतिशत से ज्यादा मामले बढ़े मामलों का जिक्र किया गया. पीएम ने जोर देकर कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही न हो. वहीं ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल की चुनावी रैली में कहा कि मोदी सरकार झूठे वादे करती है. बिहार में मुफ्ट टीके का वादा किया लेकिन नहीं निभाया. ममता ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमने हमने हर तबके के लिए काम किया. देखें नॉनस्टॉप 100.

Expressing concern over the surge in Covid-19 cases in Maharashtra and Punjab, Prime Minister Narendra Modi on Wednesday said quick and decisive steps were needed to stop the emerging second wave of Covid-19 even as he flagged the issue of vaccine wastage in some states. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement