scorecardresearch
 
Advertisement

नाॅनस्टाॅप 100: शरद यादव से मिले राहुल गांधी, लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर छिड़ा घमासान

नाॅनस्टाॅप 100: शरद यादव से मिले राहुल गांधी, लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर छिड़ा घमासान

राहुल गांधी ने केंद्र पर वार किया है. उन्होंने कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है, देशवासियों को बांटा जा रहा है, जिस देश में अमन और शांति नहीं होगी वहां महंगाई बढ़ेगी. राहुल गांधी का आरोप है कि केंद्र सरकार रोजगार और महंगाई पर चर्चा से भाग रही है. सरकार, संघ और बीजेपी सच्चाई छिपा रहे हैं, लेकिन एक दिन ये श्रीलंका की तर्ज पर बाहर आ जाएगी. आज राहुल गांधी शरद यादव से मिलने पहुंचे थे, राहुल ने उन्हें अपना गुरु बताया, कहा- शरद जी से बहुत कुछ सीखने को मिला. शरद यादव ने राहुल को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की वकालत की. देश में लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर घमासान छिड़ा है. कर्नाटक में डीजीपी ने सभी धार्मिक संस्थानों को नोटिस भेजा, बिहार के मंत्री जनकराम ने लाउडस्पीकर से अजान पर रोक की मांग की. देखें नाॅनस्टाॅप 100.

Rahul Gandhi met Sharad Yadav today. He said that Yadav is his guru and he has learned so much from him. Gandhi targeted the center over inflation in India. He said that in a country where there is no peace, inflation rises. Politics has intensified over Azan on the loudspeaker issue. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement