scorecardresearch
 
Advertisement

Rahul Gandhi का सरकार पर वार, रामबन में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू मिशन, देखें नॉनस्टॉप 100

Rahul Gandhi का सरकार पर वार, रामबन में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू मिशन, देखें नॉनस्टॉप 100

ज्ञानवापी में शिवलिंग को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतनलाल गिरफ्तार, आज उनकी कोर्ट में पेशी होगी. रतन लाल के समर्थन में लेफ्ट से जुड़े छात्र आगे आए, प्रोफेसर की गिरफ्तारी के विरोध में DU में प्रदर्शन किया. राहुल गांधी का सरकार पर वार, कहा जनता की आवाज कुचली जा रही है. राहुल गांधी ने बीजेपी को सांप्रदायिक बताया और कहा कि घ्रुवीकरण के सहारे बीजेपी चुनावी जीत दर्ज कर रही है. रामबन में फिर शुरू हुआ रेस्क्यू मिशन, निर्माणाधीन सुरंग के ढहने से 10 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, अबतक 2 शव बरामद हो चुके हैं. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में भारी बारिश के बाद गंगावली रिवर ब्रिज दरिया बन गया, हाईवे बंद किया गया. देखें नॉनस्टॉप 100.

Delhi University professor Ratanlal arrested for making objectionable remarks on Shivling in Gyanvapi. Left students came in support of Ratan Lal. Rahul Gandhi attacks the Modi government. The rescue mission started again in Ramban. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement