नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज भी ईडी की पूछताछ हुई, राहुल करीब 11 बजे बहन प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर पहुंचे थे. राहुल की ईडी के सामने पेशी के मद्देनजर दिल्ली में आज भी जमकर हंगामा बरपा. ईडी दफ्तर के बाहर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई. राहुल और प्रियंका ईडी दफ्तर से पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे, वहां पर जुटे कांग्रेस के आला नेताओं से संवाद किया. कांग्रेस मुख्यालय में आज कार्यकर्ता ‘मैं भी राहुल’ का प्लेकार्ड लेकर पहुंचे, जमकर नारेबाजी की. ईडी की पूछताछ से पहले राहुल ने कबीर दास का दोहा ट्वीट किया, लिखा - “साँच बराबरि तप नहीं, झूठ बराबर पाप, जाके हिरदै साँच है, ताकै हृदय आप”. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
In the National Herald case, Rahul Gandhi was questioned by the ED today also. Rahul and Priyanka reached the Congress headquarters before the ED office. Party workers reached the Congress headquarters today carrying a placard of 'Main Bhi Rahul'. Watch Nonstop 100.