बीती देर रात जोशीमठ और आसपास के इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई. ऊंचे इलाकों में बादल छाए रहे. जोशीमठ में हालात कल के मुकाबले बेहतर हैं लेकिन पारा लुढक कर नीचे आ गया है. जोशीमठ में लगातार कई दूसरों मकानों में दरार बढ़ रहा है, अबतक 723 घरों को खतरनाक घोषित किया जा चुका है. देखें नाॅनस्टाॅप 100.
Rain and snowfall in Joshimath and surrounding areas late last night. The situation in Joshimath is better than yesterday but the temperature has dropped. Cracks are continuously increasing in many other houses in Joshimath. Watch Nonstop 100.