नॉनस्टॉप 100 में देखिए, राजस्थान के बीकानेर में वायुसेना का मिग 21 क्रैश हो गया. इस हादसे की वजहें अभी पूरी साफ नहीं हो सकी हैं. माना जा रहा है कि पक्षी के टकराने से हुआ हादसा. विमान में गड़बड़ी के बाद लपटें उठने लगी तो पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई. पूरे इलाके को पुलिस ने घेरा लिया है. मिग विमान के देश में लगातार हादसे हो रहे हैं. ऐसे में मिग को उड़ता ताबूत नाम दिया गया है. मिग विमान से ही विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराया था.
The MiG-21 of the Air Force crashed in Bikaner, Rajasthan. The reasons for this accident are not yet fully clear. It is believed that the incident occurred due to the bird. After the flames started fluttering, the pilot jumped to save his life. The whole area is surrounded by the police. MIG aircrafts are constantly crashing in the country. In this way, the MiG has been named as a flying coffin.