राजस्थान के भावी सीएम को लेकर अटकलें जारी हैं. अब तो बीजेपी विधायकों ने भी कहना शुरू कर दिया कि राजस्थान के सीएम के रूप में कोई चौंकाने वाला चेहरा सामने आ सकता. आज शाम चार बजे जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक है. जयपुर के बीजेपी दफ्तर में बीजेपी विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. हमारे तमाम संवाददाता इस वक्त जयपुुर में मौजूद हैं. देखें नॉनस्टॉप 100.
Speculation continues regarding the future CM of Rajasthan. Now even BJP MLAs have started saying that a surprising face could emerge as the CM of Rajasthan. There is a meeting of BJP legislature party in Jaipur today. BJP MLAs have started arriving at the BJP office in Jaipur. All our correspondents are currently present in Jaipur. Watch Nonstop 100.