31 जुलाई को गहलोत के विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव गर्वनर ने फिर किया खारिज, कहा सत्र बुलाने पर सहमत, मगर संवैधानिक तरीकों का दिया हवाला. राज्यपाल ने मौजूदा वक्त को बताया असाधारण, कहा- सत्र 21 दिनों का नोटिस देकर बुलाया जाए. राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ली, वकील कपिल सिब्बल ने हाईकोर्ट के फैसले का दिया हवाला. हाईकोर्ट ने लगाई थी सचिन पायलट गुट के 19 विधायकों पर कार्रवाई से रोक, स्पीकर ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी थी चुनौती. राजस्थान हाईकोर्ट से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर, हाईकोर्ट ने खारिज की बीएसपी की याचिका, बीएसपी ने अपने सभी 6 विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की थी. नॉमस्टॉप 100 में देखें अन्य बड़ी खबरें.
Rajasthan Governor Kalraj Mishra has returned note of Chief Minister Ashok Gehlot seeking an Assembly session to the State government with fresh queries. Watch nonstop 100 to keep a tab on other important news.