scorecardresearch
 
Advertisement

Nonstop 100: अशोक गहलोत गुट की बगावत से खफा सोनिया गांधी और अन्य खबरें

Nonstop 100: अशोक गहलोत गुट की बगावत से खफा सोनिया गांधी और अन्य खबरें

राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर नया ट्विस्ट आ गया है. अशोक गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया है. ये विधायक सीएम पद के लिए सचिन पायलट की उम्मीदवारी से बेहद नाराज हैं. इसी के साथ विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है. नाराज विधायकों ने कहा है कि नए सीएम के चयन में हमारी आवाज नहीं सुनी जा रही है. राजीव ढौंडियाल के साथ नॉनस्टॉप में देखिए 100 खबरें.

A new twist has come about the chief minister's chair in Rajasthan. 82 MLAs supporting Ashok Gehlot have resigned expressing their displeasure. These MLAs are very upset with the candidature of Sachin Pilot for the post of CM. The meeting of the legislature party has been canceled. Angry MLAs have said that our voice is not being heard in the selection of the new CM. Watch 100 news stories nonstop with Rajeev Dhoundiyal.

Advertisement
Advertisement