scorecardresearch
 
Advertisement

नॉनस्टॉप 100: पासवान ने NDA से जुड़ने का बेटे चिराग को दिया श्रेय

नॉनस्टॉप 100: पासवान ने NDA से जुड़ने का बेटे चिराग को दिया श्रेय

मोदी के मिशन 2019 की बिहार से तैयारि‍यां शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी-जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी के बीच तय बंटवारे के तहत बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और 6 सीटों पर रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी). समझौते के तहत रामविलास पासवान बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा में जाएंगे. वहीं रामविलास पासवान ने NDA से जुड़ने का श्रेय अपने सांसद बेटे चिराग पासवान को देते हुए मतभेदों की खबरों को खारिज कर दिया है.

The three key players of the NDA in Bihar, Bharatiya Janata Party (BJP), Janata Dal (United) and Lok Janshakti Party (LJP) announced their seat-sharing formula for the 2019 Lok Sabha election on Sunday (December 22). Under the formula, the BJP and the JD(U) will contest on 17 seats each and the LJP on six seats in Bihar. NDA will also nominate LJP chief Ram Vilas Paswan to the Rajya Sabha. Ram Vilas gave credit to his son Chirag Paswan for alliance with NDA.

Advertisement
Advertisement