देश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के केस ढाई लाख से ज्यादा हो गए हैं. 24 घंटे में 9 हजार 983 कोरोना पीड़ित बढ़े हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 206 लोगों की जान चली गई है. कोरोना के कारण अब तक 7135 लोगों की मौत हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं और 91 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 86 हजार के करीब पहुंच गई है. नॉनस्टॉप 100 में देखें बड़ी खबरें.
The places of worship and malls reopened amid a worrying rise in Covid-19 cases as India case tally crossed the 2.5 lakh-mark. India on Monday registered its highest single-day spike taking the total to 2,56,611. The death toll stood at 7,135. Watch Nonstop 100 for more details.