scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: 6 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती!

Sushant Case: 6 अक्टूबर तक जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती!

ड्रग कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती की मुसीबत बढ़ गई है. सेशन कोर्ट ने 6 अक्टूबर तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. रिया और शोविक चक्रवर्ती ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी. 23 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई होनी है. वहीं एनसीबी को शोविक से जुड़ी एक खास जानकारी हाथ लगी है. वहीं एम्स के डॉक्टरों की सीबीआई के साथ होने वाली बैठक फिर टल गई है. देखिए खास कार्यक्रम नॉनस्टॉप 100, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Rhea Chakraborty and her brother Showik Chakraborty's judicial custody has been extended till October 6 by a Special court in Mumbai. The Narcotics Control Bureau (NCB) had arrested Showik Chakraborty on September 4. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement