सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर जांच का शिकंजा, आज फिर पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी सीबीआई. बुधवार को भी इंद्रजीत चक्रवर्ती से सीबीआई ने की पूछताछ, 10 घंटे तक रिया-सुशांत को लेकर सवाल जवाब. ड्रग्स मामले में शोविक चक्रवर्ती को ईडी ने भेजा नोटिस, सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया. ईडी ने वरूण माथुर और रिषभ ठक्कर को भी पूछताछ के लिए बुलाया, सुशांत की मौत से जुड़े राज जानने के लिए सवाल. कल भी ED ने सुशांत के दोस्त वरुण माथुर से की पूछताछ, कंपनी के ट्रांजैक्शन को लेकर 12 घंटे तक किए सवाल. देखें नॉनस्टॉप 100.
Probe into Sushant Singh Rajput's death intensifies, CBI has summoned Rhea Chakraborty's father again today. Watch top headlines of the day.