scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती से NCB आज फिर करेगी पूछताछ

ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती से NCB आज फिर करेगी पूछताछ

ड्रग्स केस में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से NCB आज फिर पूछताछ करेगी. उन्हें सुबह 10 बजे NCB दफ्तर तलब किया था. आज रिया से पूछताछ को लेकर मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बरती. रात में NCB के दफ्तर के बाहर बेरिकेडिंग कर दी गई. वहीं महिला पुलिस की भी तैनाती है. कल रिया के घर और NCB दफ्तर के बाहर भीड़ जुटी थी. इस मामल में एक और ड्रग पैडलर को NCB दफ्तर लाया गया है. उससे भी पूछताछ हुई है. कल NCB ने रिया से 6 घंटे तक सवाल किए थे. देखें वीडियो.

The interrogation of Rhea Chakraborty by the Narcotics Control Bureau (NCB) has concluded for Sunday. Rhea has been summoned for questioning by the NCB again. As per sources, Rhea Chakraborty, during the questioning, confessed that she was procuring drugs for Sushant Singh Rajput through her brother Showik. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement