scorecardresearch
 
Advertisement

कमलनाथ के बयान पर सियासी जंग! मौन धरने पर बैठे सीएम शिवराज

कमलनाथ के बयान पर सियासी जंग! मौन धरने पर बैठे सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इमरती देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. कमलनाथ की टिप्पणी पर इमरती देवी का दर्द छलक उठा और वे फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्होंने कहा कि बड़ा भाई मानकर कमलनाथ का पैर छूती थी लेकिन दलित महिलाओं से नफरत करने वाला यह शख्स भाई बनाने लायक नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा है कि महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी हरगिज बर्दाश्त नहीं है, कमलनाथ शर्म करें. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ को दिग्विजय सिंह की याद दिलाते हुए कहा कि महिलाओं को एक नेता आइटम बताता है, दूसरा टंच, सोचिए इनकी कैसी नीयत है. देखिए नॉनस्टॉप 100, रोहित सरदाना के साथ.

Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan will hold a 'maun vrat' for two hours on Monday in protest against a remark by former Chief Minister Kamal Nath on state minister Imarti Devi. Slamming Kamal Nath, Shivraj Singh Chouhan said it shows the "crooked and despicable mentality of the Congress. Watch Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement