सबसे पहले बात बिहार की जहां जहरीली शराब से मौतों को लेकर विधानसभा में भरपूर हंगामा मचा. छपरा में 9 लोगों की मौत की खबर है. बीजेपी और सरकार सदन में आमने सामने हो गए. बीजेपी ने सवाल दागे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेकाबू हो गए. बीजेपी से ही सवाल पूछने लगे, सदन के अंदर बाहर विपक्ष ने आज सरकार को घेरा और शराबबंदी पर सवाल पूछे.
There is news of death of 9 people in Chhapra due to spurious liquor. The BJP and the government came face to face in the House. Watch this video to know more.