Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन की जंग का आज 25वां दिन है. रूस ने फिर यूक्रेन पर हाइपर सोनिक मिसाइल से हमला किया है. क्रूज मिसाइलें भी दागीं हैं. रूस ने मारियूपोल में रिफ्यूजी सेंटर को भी निशाना बनाया है और मिसाइल अटैक किया है. बता दें कि मारियूपोल में स्कूल पर रूसी मिसाइलें बरसी है. इस स्कूल में 400 लोगों ने पनाह ले रखी थी. मिसाइल अटैक के बाद से ही रेस्क्यू मिशन जारी है. इस वीडियो में देखें देश और दुनिया से जुड़ी 100 बड़ी खबरें.
As the Russia-Ukraine war entered its fourth week, Russia attacked Ukraine and says has fired hypersonic missiles in Ukraine. Watch this video to know more updates of world and India.