scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine Conflict: मारियूपोल पर कब्जे की तैयारी में रूस, निशाने पर ये शहर, देखें नॉनस्टॉप

Russia-Ukraine Conflict: मारियूपोल पर कब्जे की तैयारी में रूस, निशाने पर ये शहर, देखें नॉनस्टॉप

यूक्रेन की राजधानी कीव के साथ अन्य शहर खारकीव, मारियूपोल और ओडेसा में रूसी हमले तेज हो गए हैं. रूस मारियूपोल पर आज कब्जे की तैयारी में है. यूक्रेन को उसने हथियार डालने का अल्टीमेटम दे दिया है. युद्ध में सरेंडर करने से यूक्रेन ने इनकार कर दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन से बातचीत के लिए वे तैयार हैं. वहीं, रूस को जेलेंस्की ने सीधी चेतावनी दे दी है और कहा कि बातचीत से नहीं बनी बात तो होगा तीसरा विश्वयुद्ध होगा. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

The Russia-Ukraine war is getting worst each day. Russia is becoming more aggressive as the days go on. On Sunday, Russia bombed a school in Mariupol, during which 400 refugees were present. At the same time, another horrific Russian attack was seen on Kyiv, the capital of Ukraine. The attack took place in Kyiv's shopping center on Sunday night. Along with Kyiv, Kharkiv and Mariupol are also major targets of Russia. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement