scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: निप्रो के पास जबरदस्त धमाका, अपार्टमेंट जमींदोज | Nonstop 100

Russia-Ukraine War: निप्रो के पास जबरदस्त धमाका, अपार्टमेंट जमींदोज | Nonstop 100

रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. रूस एक के बाद एक यूक्रेन के शहरों को तबाह कर रहा है. रूस ने अब यूक्रेन के लुत्स्क, इवानों और निप्रो पर जोरदार बमबारी की है. तीन शहरों पर हुए हमलों की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. निप्रो के नोवोकादास्ती में रूस की एयर स्ट्राइक से कई इमारतें तबाह हो गईं. डोनेस्क के पास भी लगातार बमबारी हो रही है. वहीं, रूस ने खारकीव पर कब्जे का दावा किया है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें नॉनस्टॉप 100.

Three airstrikes were executed on the city of Dnipro in Ukraine on Friday. These airstrikes hit near a kindergarten, an apartment building and a two-story shoe factory. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement