scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 20 वां दिन, लड़ाई के बीच आज फिर होगी बात

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 20 वां दिन, लड़ाई के बीच आज फिर होगी बात

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 20 वां दिन है. एक तरफ रूस और यूक्रेन की बीच जंग जारी है तो दूसरी तरफ कुछ हद तक बातचीत की उम्मीद भी जागती नजर आ रही है. आज दूसरे दिन दोनों देशों के प्रतिनिधि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इससे पहले सोमवार को भी दोनों देशों के अधिकारियों के बीच चौथे दौर की बातचीत हुई. बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के प्रतिनिधि मिखाइल पोडोलीक ने कहा कि बातचीत को तकनीकी विराम दिया गया है. मंगलवार को एक बार फिर बातचीत शुरू होगी. पोडोलीक ने कहा कि मंगलवार को शांति, युद्धविराम, सैनिकों की तत्काल वापसी और सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की जाएगी.

The fourth round of peace talks between Ukraine and Russia will be held on Monday, an adviser to Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy and part of the negotiating team, has said. The talks will be held virtually today.

Advertisement
Advertisement