आज 38वें दिन भी यूक्रेन में रूस के ताबड़तोड़ हमले, कई इलाकों में बमबारी. पहली बार रूस के किसी शहर पर यूक्रेन ने बोला हमला, बेलगोरोड शहर में तेल डिपो में तबाही. यूक्रेन की फौज ने तेल डिपो पर किया एयर स्ट्राइक, रूस का दावा- दो हेलिकॉप्टर ने बरसाए बम, 2 लोगों के जख्मी होने की खबर. रूस के दावे को यूक्रेन ने किया खारिज, हमले से किया इनकार. डोनबास इलाके में भी यूक्रेन का सीधा आक्रमण, रूस को 7 मोर्चों से पीछे खदेडने का दावा. देखें नॉनस्टॉप 100.
Russia's invasion of Ukraine entered its 38th day on Saturday, a Ukrainian airstrike was reported from Russia's Belgorod. This was the first reported airstrike by Ukraine on Russian soil.