scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध का उन्नीसवां दिन, कई शहरों पर रुसी सेना ने जमकर की बमबारी, देखें नॉनस्टॉप

Russia-Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध का उन्नीसवां दिन, कई शहरों पर रुसी सेना ने जमकर की बमबारी, देखें नॉनस्टॉप

यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 19वां दिन है और रुसी सेना यूक्रेन के कई शहरों पर जमकर बमबारी कर रही है. एक्सपर्ट इस युद्ध को लेकर ये कह रहे थे कि 4 दिन में यूक्रेन का किला जीत लिया जाएगा,वो फेल हो गएय. जो एक्सपर्ट ये मान रहे थे कि रूस केवल 10 दिनों तक ही यूक्रेन पर युद्ध कर सकता है, वो भी गलत साबित हुए. दो हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन जंग अभी जारी है. कीव को चारों तरफ से घेरने की कोशिश में लगी है रूसी सेना,आस पास टैंकों की तैनाती की गई है. कीव की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है, शहर में जो लोग अभी भी नहीं निकले हैं वे बंकरों में छुपे हुए हैं. देखें नॉनस्टॉप 100 का ये एपिसोड.

As the battle in Ukraine enters the 19th day on Monday, over 2.6 million people have fled from Ukraine, according to a UN tally. While Ukraine President Volodymyr Zelenskyy said 1,300 Ukrainian troops have been killed since the start of the invasion. Many cities of Ukraine, especially the ones around Kyiv are witnessing heavy bombing and shelling. Watch this episode of Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement