नॉनस्टॉप 100 में अब तक की बड़ी खबरों में देखिए, उत्तर प्रदेश के कासगंज में साध्वी प्राची ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. 26 जनवरी को कासगंज हिंसा के एक साल पूरे होने पर तनाव के हालात के बीच साध्वी प्राची ने तिरंगा यात्रा निकालने की कोशिश की. ऐसा करने से रोकने पर साध्वी प्राची ने पुलिसवालों को धमकी दी. इस धमकी के आगे पुलिसवालों ने सरेंडर कर दिया. 2018 हिंसा में मारे गए चंदन के परिवार से मिलने के बाद साध्वी प्राची ने यात्रा निकाली. वहीं, राजगढ़ में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में गदर के गाने के डांस पर दो पक्षों आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर उपद्रव और तोड़फोड़ की गई.
Watch at the big news so far in the nonstop 100, in Kashganj, Uttar Pradesh, Sadhvi Prachi targets the Chief Minister Yogi Adityanath. On January 26, after completing one year of Kasganj violence, Sadhvi Prachi tried to make the Tirnaga Yatra between the circumstances of the tension. On preventing this, Sadhvi Prachi threatened the police and police had to surrender in front of Sadhvi. After meeting with 2018 violence victim family of Chandan Sadhvi Prachi travels out.