scorecardresearch
 
Advertisement

Salman Khan News: सलमान खान को मिला धमकी भरा लेटर, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, देखें नॉनस्टॉप

Salman Khan News: सलमान खान को मिला धमकी भरा लेटर, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, देखें नॉनस्टॉप

Salman Khan News: सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा है. खबर है कि एक धमकी भरे लेटर को रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया. इस लेटर में सलीम और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई है. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. एक्टर के घर आज पुलिस पहुंची है और इस मामले में जांच तेज कर दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Bollywood actor Salman Khan and his father have received death threats after Moosewala murder case. Maharashtra home department has beefed up Bollywood actor Salman Khan's security a day after a death threat letter was sent to him and his father, Salim Khan, on Sunday, June 5. Salim Khan’s guards had spotted an unsigned letter with the message 'tumhara Moose Wala kar denge (you will end up like Moose Wala),' scribbled on it at Mumbai’s Bandra Bandstand promenade. Watch this video.

Advertisement
Advertisement