MCD चुनाव से पहले दिल्ली में सियासी घमासान पूरे ज़ोरों पर है. बीजेपी लगातार भ्रष्टाचार को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमले कर रही है. तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें कुछ लोग सत्येंद्र जैन के कमरे की सफाई करते नज़र आ रहे हैं. फर्श से लेकर बिस्तर तक सब कुछ ठीक करते नज़र आ रहे हैं.
Before the MCD elections, political turmoil is in full swing in Delhi. BJP is constantly attacking the Kejriwal government regarding corruption. A video of minister Satyendar Jain, in Tihar Jail, has been released. In which some people are seen cleaning the room of Satyendar Jain.